आज भारतीय क्रिकेटर लोकेश राहुल का जन्मदिन

आज भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज लोकेश राहुल का 28वां जन्मदिन है। उनका जन्म, आज ही के दिन, सन् 1992 में बेंगलुरु (Bengaluru) में हुआ था। आज वह भारतीय टीम के के प्रमुख बल्लेबाजों में शामिल हैं। इतना ही नहीं, इस साल टी20 वर्ल्ड कप के दौरान, वे बल्लेबाज और विकेटकीपर की दोहरी भूमिका में भी नजर आ चुके हैं। राहुल ने विदेशी धरती पर दिसंबर 2014 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। वे 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 85 रन बनाने के बाद, लगातार सात टेस्ट अर्द्धशतक बनाने वाले एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं।