
आज भारत-न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच तीन एकदिवसीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला का पहला मुकाबला हैमिल्टन में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। दूसरी तरफ, कल अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप सेमीफाइनल में भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच मुकाबला हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने भारत को 173 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे भारत ने आसानी से 10 विकेट से जीत लिया। यशस्वी जायसवाल ने नाबाद शतक जड़ कर भारत को फाइनल में पहुँचाया।