न्यूजीलैंड ने भारत का किया सूपड़ा साफ

आज भारत-न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला (Oneday series)का तीसरा और अंतिम मुकाबला खेला गया। यह मुकबला माउंट माउंगानुई (Mount Maunganui) के बे-ओवल (Bay Oval) मैदान पर खेला गया। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी तरते हुए भारत ने न्यूजीलैंड को 297 रनों का लक्ष्य दिया। इस लक्ष्य को न्यूजीलैंड ने 47.1 ओवरों में जीत लिया। भारत 1989 के बाद पहली बार वाइटवॉश से हारी है। ‘मैन ऑफ द मैच’  ‘हेनरी निकोल्स’ (Henry Nicholls) को मिला तथा ‘मैन ऑफ द सीरीज’ के ‘रॉस टेलर’ (Ross Taylor) को मिली।