
आज भारत को 5वीं वंदे भारत ट्रेन (5th Vande Bharat Train) की सौगात मिली है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज से दक्षिण भारत के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस बीच उन्होंने चेन्नई-मैसूर (Chennai-Mysore) वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दी है। यह देश की पांचवी वंदे भारत ट्रेन और दक्षिण भारत की पहली ट्रेन है। इसे केएसआर बेंगलुरु से रवाना किया गया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने बेंगलुरु में भारत गौरव काशी दर्शन ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद 11:30 बजे केम्पेगौंडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 का भी उद्घाटन किया। इसके बाद दोपहर के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नादप्रभु केम्पेगौंडा की 108 फीट की कांस्य प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
मिली जानकारी के मुताबिक वंदे भारत स्पेशल ट्रेन आज 11 नवंबर को सुबह 10:25 बजे बेंगलुरु से रवाना हुई और उसी दिन शाम 5:20 बजे एमजीआर चेन्नई सेंट्रल पहुंचेगी। यह ट्रेन बेंगलुरु छावनी, बैय्यनपनहल्ली, कृष्णराजपुरम, व्हाइटफील्ड, देवनगोंथी, मलूर, टायकल, बंगारापेट, वरदापुर, बिसानट्टम, कुप्पम, मुलानूर, सोमनायक्कनपट्टी, जोलारपेट्टई जंक्शन, केट्टांडापट्टी, विन्नमंगालम, अंबुर, पच्छापट्टी, विन्नमंगालम, अंबुर, वलथूर, गुडियाट्टम, कवनूर, लटेरी, काटपाडी जंक्शन, सेवुर, तिरुवलम, मुकुंदरायपुरम, वालाजाह रोड, थलंगई, शोलिंगुर, चित्तेरी, अरक्कोनम जंक्शन, तिरुवलंगडु, कदंबत्तूर, तिरुवल्लुर, अवदी, विल्लीवक्कम, पेरंबूर और बेसिन ब्रिज स्टेशन पर रुकेगी।