
भारतीय क्रिकेट की एकदिवसीय और टी-20 टीमों के उप-कप्तान ‘रोहित शर्मा (Rohit Sharma)’ का आज 33वां जन्मदिन है। उनका जन्म 30 अप्रैल, 1987 को महाराष्ट्र के नागपुर में हुआ था। रोहित की गिनती उन बल्लेबाजों में होती है, जिनके लिए बड़े से बड़े स्कोर के लक्ष्य को हासिल करना असंभव नहीं है। प्रशंसकों के बीच ‘हिटमैन (Hitman)’ के नाम से विख्यात, रोहित के जन्मदिन पर सोशल मीडिया में उन्हें शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा हुआ है। रोहित ने, खासतौर पर सीमित ओवरों के क्रिकेट में, खुद को सबसे बेहतरीन ओपनरों में से एक साबित किया है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह एकदिवसीय मैचों में तीन दोहरे शतक जड़ चुके हैं, जबकि किसी और बल्लेबाज ने अब तक दो दोहरे शतक भी नहीं लगाए हैं।