आज हरतालिका तीज

आज हरतालिका तीज (Hartalika Teej) है। भद्रपद मास (Bhadrapada month) के शुक्ल पक्ष (Darker fortnight) की तृतीया तिथि पर मनाए जाने वाले हरतालिका तीज के पर्व का महात्म अधिक है। ऐसा माना जाता है हरतालिका तीज व्रत करने से अखंड सौभाग्य के साथ सुख-शांति प्राप्त होती है। इस व्रत को सबसे पहले माता पार्वती ने भगवान शिव के लिए किया था।

ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक, हरतालिका तीज व्रत में मिट्टी से बनी शिव-पार्वती प्रतिमा की विधिवत पूजा की जाती है। इस पूजा के दौरान भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह से जुड़ी कथा को सुना या पढ़ा जाता है। कहा जाता है कि इसके बिना हर तालिका तीज का व्रत अधूरा माना जाता है।