आज हनुमान जन्मोत्सव

आज हनुमान जन्मोत्सव (hanuman birth anniversary) है। जिसके चलते देशभर में आज हनुमान जन्मोत्सव पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। आज के दिन हिंदू पंचांग के अनुसार, हर वर्ष चैत्र मास (Chaitra month) के शुक्ल पक्ष की उदया तिथि पूर्णिमा पर हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया जाता है। चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर भगवान शिव के 11वें रुद्रावतार यानी संकटमोचन हनुमान का जन्म हुआ था। इस दिन पूरे विधि-विधान से भगवान हनुमान की उपासना की जाती है। मान्यताओं के अनुसार, हनुमान जी की पूजा-अर्चना करना भक्तों के लिए लाभदायक है। कहा जाता है जो भक्त हनुमान जन्मोत्सव के दिन सच्चे मन से हनुमान जी की पूजा करता है उसके जीवन में सब कुछ मंगलमय हो जाता है। हनुमान जी की पूजा करने वाले भक्तों को कभी भी किसी भी चीज का भय नहीं रहता है।