
आज गुजरात बोर्ड (Gujarat Board) ने 12वीं कक्षा के कला और वाणिज्य (Arts and Commerce) के छात्रों का परिणाम घोषित कर दिया है। इस परिणाम को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर देखा जा सकता है, जहां पर छात्रों को अपना रोल नंबर डालना होगा, जिससे उनका परिणाम सामने आ जाएगा। गुजरात बोर्ड की 12वीं की परीक्षा 5 से 16 मार्च के बीच हुई थी। गुजरात बोर्ड विज्ञान (Science) के छात्रों का परिणाम पहले ही जारी कर चुका है। इसके अलावा 10वीं कक्षा का परिणाम भी 9 जून को घोषित किया जा चुका है।