आज ही ‘जॉर्ज वॉशिंगटन’ बने थे अमेरिका के पहले राष्ट्रपति

आज ही के दिन, यानी 30 अप्रैल 1789 को ‘जॉर्ज वॉशिंगटन (George Washington)’ को सर्वसम्मति से अमेरिका (America) के पहले राष्ट्रपति (President) के रूप में चुना गया था। इसी पद पर उन्होंने दो बार अपने कार्यकाल पूरे किए थे और तीसरे कार्यकाल को ठुकरा कर वह अपने बागान चले गए थे। लेकिन 1799 में वे फिर वाशिंगटन (Washington) लौटे और सेना में कमांडर इन चीफ (Commander-in-Chief) का पद संभाला।