आज वित्त मंत्री की चौथी प्रेस वार्ता

मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज (20 Lac Crore Relief Package) की घोषणा की थी। उसके बाद से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitaraman) लगातार रोज प्रेस वार्ता कर रही हैं। आज शाम 4 बजे वे एक बार फिर से प्रेस वार्ता (Press Conference) करने जा रही हैं। कल की वार्ता पूरी तरह से किसानों पर केंद्रित थी, जिसमें एक अहम फैसला ‘आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955’ में बदलाव को लेकर लिया गया। इसके अंतर्गत अनाज, तिलहन, प्याज, आलू आदि को मुक्त करने की बात की गई है। इससे पहले सरकार ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए सभी आयकर रिटर्न भरने की समय सीमा बढ़ाकर 30 नवंबर 2020 कर दी है। साथ ही टीडीएस की दर में 25 फीसदी की कटौती की गई है। टैक्‍स पर ‘विवाद से विश्वास योजना’ की तारीख 31 दिसंबर 2020 तक बढ़ादी गई है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के तहत आने वाले सभी नियोक्ताओं और कर्मचारियों के योगदान को 2% कम कर दिया गया है।