आज लोहड़ी का त्यौहार

आज लोहड़ी का त्यौहार है (Lohri Festival)। हर साल इसे 13 जनवरी को मनाया जाता है (Celebrated on 13th January)। आज के दिन खेतों में तैयार फसलों को काटा जाता है तथा नई फसलों की बुआई की जाती है। इस खुशी के मौके पर किसान आग जलाकर उसकी पूजा करते हैं।

यह त्यौहार मुख्य रूप से पंजाब तथा हरियाणा में मनाया जाता है। लोग आग जलाकर उसमें मूंगफली, गजक, तिल, रेवड़ी तथा गुड़ डालते हैं। इसके बाद आग के चक्कर लगाकर उसके आसपास नाच तथा गाना गाकर खुशी मनाई जाती है। किसान इस दिन को अपने नए साल की शुरूआत भी मानते हैं, क्योंकि इसी दिन से नई फसलों को उगाने की तैयारी शुरू हो जाती है। लोहड़ी के बाद धीरे-धीरे सर्दी भी खत्म होने लगती है।