आज किसान बंद करेंगे हाईवे तथा टोल बूथ

केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन (Farmers movement) के 17वें दिन भी प्रदर्शन का सिलसिला जारी है। केंद्र सरकार के प्रस्ताव को ठुकरा देने का बाद, आज किसानों ने दिल्ली-जयपुर और दिल्ली-आगरा हाईवे को बंद करने की घोषणा की है (To close National Highways)। इसके साथ ही किसानों ने देशभर के सभी टोल बूथों को भी टोल फ्री करने को कहा है (Tollfree the toll booths)।

दिल्ली के सभी बॉर्ड़रों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। दिल्ली से सटी सभी सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है, ताकि किसान दिल्ली में न घुस सकें। जानकारी के अनुसार, किसानों ने शुक्रवार रात को ही हरियाणा के बस्तारा टोल प्लाजा को बंद कर दिया। अंबाला में शंभू टोल प्लाजा को बंद करने की भी खबर आ रही है। उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी टोल प्लाजा पर कड़ी सुरक्षा करने के आदेश दिए हैं। सभी 130 टोल प्लाजा पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।