आज 8 राज्यों की 19 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव

आज देश के 8 राज्यों में राज्यसभा की 19 सीटों (19 Seatsof 8 States) के लिए चुनाव होने जा रहे हैं (Election for Rajya Sabha)। मध्य प्रदेश में 3 सीटों सीटों पर 4 प्रत्याशी मैदान में हैं, तो वहीं गुजरात की 4 सीटों पर 5 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। राजस्थान में भी 3 सीटों पर 4 उम्मीदवार अपना दम दिखा रहे हैं। झारखंड में 2 सीटों पर 3 उम्मीदवार राजनीति की लड़ाई लड़ रहे हैं।आंध्र प्रदेश में 4 सीटों पर 5 उम्मीदवार मैदान में हैं। पूर्वोत्तर के मणिपुर, मेघालय और मिजोरम में भी एक-एक सीटों पर आज चुनाव होना है। सभी राजनीतिक पार्टियां अपना दमखम दिखाने में जुटी हुई हैं।