आज सुपरस्टार राजेश खन्ना की पुण्यतिथि

आज मशहूर बॉलीवुड अभिनेता राजेश खन्ना की पुण्यतिथि है (Death Anniversary of Rajesh Khanna)। 18 जुलाई 2012 को उनका निधन हुआ था। वे देश के ऐसे पहले और अकेले अभिनेता थे, जिन्होंने लगातार 15 फिल्में सुपरहिट (15 Superhit films) देकर एक रिकॉर्ड बनाया था, जिसे आज तक कोई भी अभिनेता तोड़ नहीं पाया। वे भारत के पहले सुपर स्टार थे (First Superstar of India)। राजेश खन्ना ने 1966 में फिल्म ‘आखिरी खत’ से फिल्म जगत में प्रवेश किया था। यह पहली भारतीय फिल्म थी, जिसे 1967 में ऑस्कर्स में भेजा गया। उन्हें 3 बार फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर का पुरस्कार मिला। 2005 में फिल्मफेयर के 50 साल पूरे होने पर राजेश खन्ना को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया।