आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी का 50वां जन्मदिन

आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का जन्मदिन है। वे अब 50 साल के हो गए हैं। राहुल गांधी का जन्म दिल्ली में 19 जून 1970 को हुआ था। कोरोना संकट (Corona Crisis) और गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों के सम्मान में, इस बार राहुल गांधी ने अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है। उनके आग्रह पर पार्टी आलाकमान ने सभी प्रदेश, जिला एवं ब्लॉक इकाइयों को निर्देशित किया है कि कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता राहुल गांधी के जन्मदिन पर कहीं भी केक नहीं काटें और न ही नारेबाजी करें।