
आज देश में हुए उरी हमले की चौथी बरसी है (Fourth Anniversary of Uri Attack)। आज से ठीक 4 साल पहले 18 सितंबर 2016 को आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के उरी सैक्टर में भारतीय सेना के ब्रिगेड हेडक्वार्टर पर हमला बोला था। यह हमला सुबह-सुबह उस समय हुआ था जब भारतीय सैनिक सो रहे थे। इसके बाद भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई कर 4 आतंकियों को मार दिया था, लेकिन इस हमले में 19 भारतीय जवान वीरगति को प्राप्त हो गए थे (19 Indian soldiers died)। इसके बाद हमला करने वाले पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मौहम्मद पर भारत सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) कर एक बड़ी कार्रवाई की। दस दिन बाद 28 सितंबर की आधी रात को भारत के 150 कमांडो ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के अंदर घुसकर आतंकियों पर हमला बोल दिया था।