
आज देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) नेेे एक बार फिर से रेडियो पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम (‘Mann ki Baat’ on Radio) के द्वारा देशवासियों को संबोधित किया। मोदी ने कोरोना के मामले में कहा कि सभी लोग यही सोच रहे हैं कि यह साल कब खत्म होगा। मोदी ने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि लॉकडाउन से ज्यादा सतर्कता अनलॉक के दौरान रखनी है। इस बात को हमेशा याद रखना है कि मास्क नहीं पहनने और दो गज की दूरी का पालन नहीं करने से दूसरों की जान को भी जोखिम हो सकता है। मोदी ने कहा कि लद्दाख में भारत की भूमि पर आंख उठाकर देखने वालों को करारा जवाब मिल चुका है। भारत, मित्रता निभाना जानता है तो आंख में आंख डालकर देखना और उचित जवाब देना भी जानता है। मोदी ने कहा कि कुछ दिन पहले, देश के पूर्वी छोर पर अम्फॉन तूफान और पश्चिमी छोर पर निसर्ग तूफान आने से बडी समस्या हुई। वहीं आजकल किसान भाई-बहन टिड्डी दल के हमले से परेशान हैं। देश के कई हिस्सों में छोटे-छोटे भूकंप लगातार आ रहे हैं। कुल मिलाकर मोदी ने देश के मौजूदा हालात पर देशवासियों को आगाह किया।