ड्रग्स मामले (Drugs Case) में फंसी रिया चक्रवर्ती (Ria Chakroberty) से आज फिर से पूछताछ की जा सकती है (Toady again interrogated)। इससे पहले कल पूरा दिन एनसीबी रिया से पूछताछ करती रही। सूत्रों के अनुसार, आज रिया की गिरफ्तारी की संभावना है (May be arrested)। हो सकता है कि आज पूरी पूछताछ करने के बाद एनसीबी रिया को गिरफ्तार कर ले। उम्मीद जताई जा रही है कि दोपहर 3 बजे के बाद कभी भी रिया पर शिकंजा कस सकता है। कल जब एनसीबी ने रिया को पूछताछ के लिए बुलाया था, तो लग रहा था कि रिया को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। लेकिन पूछताछ पूरी न हो पाने के कारण ऐसा नहीं हुआ। इसलिए आज दोबारा पूछताछ के बाद रिया की गिरफ्तारी की संभावनाएं काफी बढ़ गई हैं। मालूम हो कि रिया पर ड्रग्स खरीदने, बेचने और इस्तेमाल करने जैसे गंभीर आरोप हैं। इस मामले में रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।