आज फिर से सुशांत मामले में रिया की पेशी

सुशांत सिंह राजपूत मामले (Sushant Singh Rajput case) में प्रवर्तन निदेशालय (ED)ने आज फिर से रिया चक्रवर्ती को पेशी के लिए बुलाया है (Call Riya again for investigation)। इससे पहले भी रिया से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 7 अगस्त को 8 घंटे तक लगातार पूछताछ की जा चुकी है। सूत्रों के अनुसार इस पूछताछ में ईडी को रिया से पूरे जवाब नहीं हुई मिल पाए थे। इस वजह से ईडी ने रिया को एक बार फिर से समन भेजकर आज पेशी के लिए बुलाया है। रिया के साथ-साथ उसके भाई, पिता और बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी तथा सिद्धार्थ पिठानी से भी पूछताछ की जा सकती है।