
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में ड्रग एंगल निकलने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) जांच की आंच बॉलीवुड (Bollywood) के कई दिग्गजों तक पहुंच रही है। बॉलीवुड की ड्रग मंडली पर एनसीबी का शिकंजा कसता जा रहा है। कल एनसीबी को टेलीविजन कलाकार अबीगैल पांडे और सनम जौहर (Abigail Pandey and Sanam Johar) के घर पर छापे मारे के दौरान उन्हें मारिजुआना (Marijuana) की एक छोटी मात्रा मिली थी। सनम और अबीगैल का नाम एक ड्रग पेडलर (Drug peddler) के बयान में सामने आया था, जिसे एनसीबी मुंबई ने गिरफ्तार किया है। एनसीबी के सूत्रों ने पुष्टि की है कि अबीगैल और सनम ने मारिजुआना का सेवन किया था और वे उनके खिलाफ उपभोग का मामला दर्ज करने की प्रक्रिया में हैं। उन्हें आज एनसीबी मुंबई के सामने अपना बयान दर्ज करने के लिए फिर से बुलाया गया है।