
भारत में हर साल 15 जनवरी को सेना दिवस (Army day) के रूप में मनाया जाता है। आज भारतीय सेना अपना 73वां स्थापना दिवस मना रही है। देश के इतिहास में यह दिन काफी अहम माना जाता है, क्योंकि इसी दिन पहली बार कोई भारतीय इंडियन आर्मी का कमांडर इन चीफ बना था। इससे पहले अंग्रेज ही इस पद पर कायम थे। 15 जनवरी 1949 को लेफ्टिनेंट जनरल के.एम. करिअप्पा पहले भारतीय के तौर पर कमांडर इन चीफ बने थे। इस खास मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सहित कई नेताओं ने देशवासियों को शुभकामनाएँ दी हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सेना दिवस पर सेना के वीर जवानों को शुभकामना देते हुए कहा, ‘हम उन बहादुरों को याद करते हैं जिन्होंने राष्ट्र की सेवा में सर्वोच्च बलिदान दिया। भारत साहसी और प्रतिबद्ध सैनिकों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के लिए हमेशा आभारी रहेगा।’