आज सरदार पटेल की 70वीं पुण्यतिथि

देश के पहले गृहमंत्री तथा उपप्रधानमंत्री सरदार वल्‍लभभाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) की आज पुण्‍यतिथि (death anniversary) है। उनका जन्‍म 31अक्‍टूबर, 1875 को गुजरात में हुआ था और 15 दिसंबर, 1950 को उनका निधन हुआ था। उनकी पुण्‍यतिथि पर आज पूरा देश उन्‍हें याद कर रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और गृहमंत्री अमित शाह (Prime Minister Narendra Modi, Vice President Naidu and Home Minister Amit Shah) ने भी उन्‍हें श्रद्धांजलि देकर नमन किया है।

पीएम मोदी ने अपने ट्विटर पर सरदार पटेल को नमन करते हुए लिखा, ‘सशक्त, सुदृढ़ और समृद्ध भारत की नींव रखने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर शत-शत नमन। उनके दिखाए मार्ग हमें देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करने के लिए सदा प्रेरित करते रहेंगे।’

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने ट्वीट कर कहा, “भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जिनका मैं सबसे अधिक आदर करता हूँ, उन्हें मेरी विनम्र श्रद्धांजलि।” नायडू ने कहा, “भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में उनका योगदान और भारतीय संघ के साथ 560 से अधिक रियासतों को एकीकृत करने का उनका अनूठा प्रयास हमेशा हर भारतीय को प्रेरित करेगा।”