आज सीमा सुरक्षा बल (BSF) का 56वां स्थापना दिवस है। भारत की सीमा सुरक्षा के लिए बीएसएफ प्रथम पंक्ति का सुरक्षाबल है। बीएसएफ की स्थापना 1 दिसंबर, 1965 को की गई थी। इसे देश की अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं पर सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है। जम्मू-कश्मीर में करीब 165 कि.मी. की सीमा पर स्थित अनेक सुरक्षा चौकियों पर बीएसएफ के जवान दिन-रात देश की सुरक्षा के लिए तैनात रहते हैं।
इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज सभी बीएसएफ कर्मियों (BSF personnel) और उनके परिवारों को ट्वीट कर स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने बीएसएफ को शुभकामनाएं देते हुए कहा, ‘आज मैं बल के सभी बहादुर जवानों को उनकी राष्ट्रसेवा और समर्पण के लिए नमन करता हूँ। भारत को अपनी रणविजयी ‘सीमा सुरक्षा बल’ पर गर्व है। इसके अलावा देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने भी जवानों को नमन करते हुए कहा, ‘बीएसएफ जवानों और उनके परिवारों को बीएसएफ के स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं। बीएसएफ भारत की रक्षा की पहली पंक्ति है और हमारी सीमाओं की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। मैं उनकी सेवा और राष्ट्र की सेवा में बलिदान को सलाम करता हूँ।’