टीएमसी नेता तापस रॉय ने पार्टी और विधायकी से दिया इस्तीफा

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की तैयारियों के बीच पश्चिम बंगाल (West Bengal) के तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) को एक और बड़ा झटका लगा है। विधायक तापस रॉय (MLA Tapas Roy) ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने से पहले उन्होंने संदेशखाली (Sandeshkhali) मामले को संभालने के तरीके पर नाराजगी जताई थी। इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी छोड़ने का संकेत भी दिया था।

विधानसभा में टीएमसी के डिप्टी चीफ ऑफ व्हिप ने पार्टी की आलोचना भी की। उन्होंने बताया कि जनवरी में जब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनके आवास पर छापा मारा था तो पार्टी उनके साथ नहीं थी। तापस रॉय ने कहा, “मैं पार्टी के कामकाज से निराश हूँ। मैं पार्टी और सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के इतने सारे आरोपों से तंग आ चुका हूँ। दूसरी बात, संदेशखाली मुद्दे को जिस तरह से संभाला गया, मैं उसका समर्थन नहीं करता हूँ।”