पश्चिम बंगाल में टीएमसी नेता बगावत पर

बिहार के बाद अब पश्चिम बंगाल में भी अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं (Vidhansabha Elections in West Bengal)। इसके लिए राजनीतिक दल अभी से सक्रिय हो गए हैं। तृणमूल कांग्रेस के एक बड़े नेता शुभेंदु अधिकारी (TMC Leader Shubhendu Adhikari) ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ जाकर नंदीग्राम दिवस पर अपनी अलग रैली कर ड़ाली (Organise separate rally)। शुभेंदु पश्चिम बंगाल सरकार के परिवहन मंत्री भी हैं। इस रैली में न तो ममता बनर्जी को बुलाया गया और न ही पोस्टरों, बैनरों आदि पर उनकी तस्वीर ही लगाई गई। यही नहीं वहां पर मौजूद शुभेंदु के समर्थकों ने भारत माता की जय के नारे भी लगाए। इसके बाद ममता ने एक कैबिनेट बैठक बुलाई थी जिसमें उनके चार मंत्री शुभेंदु अधिकारी, रजीब बनर्जी, गौतम देब और रवींद्र घोष शामिल नहीं हुए। लगता है इससे राज्य में सरकार के प्रति बगावत का काम शुरू हो गया है। इस घटना से क्षुब्ध ममता सरकार ने शुभेंदु अधिकारी के अलावा बाकी तीन नेताओं से सरकारी सुरक्षा हटा ली है।