भाजपा सांसद तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Uttarakhand) के तौर पर शपथ ली है। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य (Baby queen maurya) ने उन्हें मुख्यमंत्री के पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। आपको बता दें कि त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफा देने के बाद तीरथ सिंह रावत को भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया था।
शपथ ग्रहण समारोह के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीरथ सिंह रावत को बधाई दी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर तीरथ सिंह रावत को बधाइयां। उनके पास वृहद प्रशासनिक और सांगठनिक अनुभव है। मुझे विश्वास है कि उनके नेतृत्व में राज्य विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा।