उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अयोध्या (Ayodhya) में नवनिर्मित राम मंदिर के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है। ऐसे में सभी भक्त रामलला के दर्शन कर सकें, इसके लिए मंदिर प्रशासन ने दर्शन समय बढ़ाने का फैसला लिया है। अब श्रद्धालु रात 11 बजे तक रामलला के दर्शन कर सकेंगे। पहले यह समय रात 8 बजे तक ही था। सुबह की पाली में दर्शन सुबह 7 बजे से 11.30 बजे तक होंगे।
अयोध्या में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए आज मंदिर बंद नहीं किया जाएगा और रात 11 बजे तक खुला रहेगा। यह जानकारी यूपी सरकार के वरिष्ठ अधिकारी प्रशांत कुमार और संजय प्रसाद से मिली है। भोग के समय 2 बार दर्शन बंद किए जाएंगे, तब भक्त मंदिर में जा सकेंगे। आज भीड़ नियंत्रण के लिए बेहतर इंतजाम किए गए हैं। यातायात व्यवस्था कल से बेहतर है। ट्रस्ट का कहना है कि मंदिर में मोबाइल फोन नही जाएंगे।
व्यवस्था में किसी भी तरह का व्यवधान न हो इसके लिए बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। मिली जानकारी के मुताबिक, रामभक्तों की सुरक्षा के लिए 8 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं और 8 मजिस्ट्रेट विशेष व्यवस्था की कमान संभालेंगे। इस दौरान विशेष बसों और निजी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध है।