
वित्त वर्ष 2019-20 के लिए आयकर रिटर्न दाखिल (Income Tax Return submit)करने की समय सीमा बढ़ा दी गई है (Time limit increaed)। पहले इसकी अंतिम तारीख 31 जुलाई 2020 थी, जिसे अब बढ़कर 30 नवंबर 2020 कर दिया गया है। कोरोना की वजह से सरकार ने आयकर विभाग को आदेश दिया है कि 5 लाख रुपये तक के टैक्स रिफंड (Tax Refund) को जल्द से जल्द लौटाया जाए। इस फैसले से लाखों करदाताओं की चिंता दूर हो गई है। इसके लिए जल्दी से क्लेम करना होगा, तभी रिफंड मिल पाएगा। साथ ही अपने बैंक खाते को पहले से सत्यापित करा लें। इससे रिफंड मिलने में देरी नहीं होगी।