
राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में कोरोना (Corona) के मामले कम हो गए हैं। धीरे-धीरे नियमों के साथ बाजार (Market) भी खोले जाने लगे हैं। पश्चिमी दिल्ली के अहम बाजार तिलक नगर मार्केट को 5 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। कोरोना नियमों के उल्लंघन के आरोप के चलते इस बाजार को बंद किया गया है। तिलक नगर मार्केट के माल रोड, मेन मार्केट, मंगल बाजार रोड, पुराना मार्केट और फ्रूट मार्केट बंद किया गया है। यह आदेश 27 जुलाई तक के लिए दिए गए हैं।
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 49 नए मामले सामने आए है तथा एक मरीज की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई। यहां कोरोना संक्रमण दर 0.08 फीसदी है। 24 घंटे में कोरोना से 1 मौत दर्ज हुई, इसके साथ ही कोरोना से दिल्ली में हुई मौतों का आंकड़ा 25,040 हो गया। दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या इस समय 585 है, इसमें से होम आइसोलेशन में 176 मरीज है। सक्रिय कोरोना मरीजों की दर लगातार 11वें दिन 0.04 फीसदी रही जबकि रिकवरी दर लगातार सातवें दिन 98.21 फीसदी रही।