टिक टॉक स्टार सिया कक्कड़ ने की आत्महत्या

टिक टॉक स्टार सिया कक्कड़ (Tik Tok Star Siya Kakkar) ने कल रात नई दिल्ली स्थित अपने घर पर आत्महत्या कर ली (Suicide at her home)। 16 वर्षीय सिया के टिक टॉक पर 11 लाख से ज्यादा फॉलोअर थे (11 Lakh Followers)। उसने मरने से कुछ ही घंटे पहले एक डांस वीडियो भी अपलोड किया था। दिल्ली पुलिस के अनुसार सिया पिछले 4 दिनों से तनाव में थी। उसके घर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने उसका पोस्टमार्टम करवाया है तथा मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने सिया का फोन भी सीज कर दिया है। इसे अनलॉक करने में सिया के परिवार की मदद ली जा रही है ताकि सारी कॉल डिटेल्स की जांच की जा सके। सिया लॉकडाउन के दौरान घर से ही वीडियो बनाकर डालती थी।