तिहाड़ जेल प्रशासन ने 4 अधिकारी को किया सस्पेंड

दिल्ली (Delhi) के तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में उम्रकैद की सजा काट रहे जेकेएलएफ प्रमुख (jklf chief) यासीन मलिक (Yasin Malik) मामले में जेल प्रशासन ने कार्रवाई की है। जेल प्रशासन की ओर से सुरक्षा में चूक मामले में चार अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। निसंबित अधिकारियों में 1 उपाधीक्षक, 2 सहायक अधीक्षक और 1 अन्य अधिकारी शामिल हैं। इससे पहले यासीन मलिक की शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में पेशी से सनसनी मच गई थी। इस मामले को लेकर तिहाड़ जेल प्रशासन की काफी आलोचना हुई थी। दिल्ली कारागार विभाग ने शुक्रवार को इसे ‘पहली नजर में कुछ अधिकारियों की लापरवाही’ का माम ला बताया था।