उत्तर प्रदेश में माफियाओं पर कसा शिकंजा

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अब माफियाओं पर शिकंजा कसता जा रहा है (Grip tights on mafia)। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की सरकार ने पूरे प्रदेश मेें माफियाओं के राज को खत्म करने के लिए एक बड़ा अभियान छेड़ दिया है (Opeation starts to end Mafia system)। सरकार ने माफिया डॉन मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद, अनिल दुजाना और सुंदर भाटी जैसे बड़े माफिया सरगनाओं की संपत्तियों को जब्त करने के कार्रवाई शुरू कर दी है। इस अभियान में लगभग 40 माफिया सरगनाओं की करीब 300 करोड़ रूपये की अवैध सम्पत्ति और गोरखधंधे बंद करा दिए गए हैं। अभी कल ही लखनऊ के हजरतगंज इलाके में माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की करोड़ों की संपत्ति को ध्वस्त कर दिया गया था। लखनऊ विकास प्राधिकरण की टीम ने करीब 20 जेसीबी और 250 से अधिक पुलिसकर्मियों के साथ अंसारी की दो मंजिला इमारत को ढ़हा दिया था।