गुरुग्राम में 26 जनवरी तक कड़ी सुरक्षा

गणतंत्र दिवस (Republic day) को लेकर गुरुग्राम (Gurugram) में जिला प्रशासन (District Administration) ने तैयारी शुरू कर दी है। इसलिए धरती से लेकर आसमान तक सुरक्षा का कड़ा पहरा रहेगा। इसको लेकर जिला प्रशासन ने धारा 144 लगा दी है। इसके साथ ही अन्य प्रतिबंध भी लगाए गए हैं। मिली ख़बर के मुताबिक, गुरुग्राम के जिलाधिकारी व उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने आदेश जारी कर दिए हैं।

इनमें कहा गया है कि 26 जनवरी तक ड्रोन, माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट, ग्लाइडर, हॉट एयर बैलून, पतंग एवं चाइनीज माइक्रोलाइट उड़ाने पर रोक रहेगी। निशांत कुमार यादव ने साइबर कैफे, गेस्ट हाउस, होटल, पेइंग गेस्ट आवास, मकान मालिकों एवं अन्य दफ्तरों के संचालकों को किरायेदारों, नौकरों, आगंतुकों एवं मेहमानों के रिकॉर्ड और आईडी प्रूफ रखने का आदेश दिया है। जिला प्रशासन ने कहा कि आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।