राजस्थान के जयपुर में महसूस किए गए भूकंप के तीन झटके

राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर (Capital Jaipur) शुक्रवार को भूकंप (Earthquake) से हिल गई। यहां सुबह 4 बजकर 9 मिनट से 4 बजकर 25 मिनट के बीच तीन झटके महसूस किए गए। फिलहाल भूकंप से किसी तरह के नुकसान की ख़बर नहीं है। जानकारी के अनुसार तीन झटके आए हैं। भूकंप का पहला झटका 4:09 पर आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 थी। दूसरा झटका 4:22 पर आया, जिसकी तीव्रता 3.1 थी और तीसरा झटका 4:25 बजे आया, जिसकी तीव्रता 3.4 थी।

स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्हें एक के बाद एक भूकंप के झटके महसूस हुए। विस्फोट जैसी आवाज सुनाई दी। लोग डर के मारे सुबह 4 बजे ही अपने घरों और अपार्टमेंट से बाहर निकल आए। भूकंप के बाद कई इलाकों में बिजली गुल हो गई।