‘सिप्ला’ के तीन वरिष्ठ अधिकारियों ने दिया इस्तीफा

फार्मा कंपनी ‘सिप्ला’ के वाइस प्रेसिडेंट व भारतीय कारोबार के सीईओ निखिल चोपड़ा (Nikhil Chopra) सहित कंपनी के दो अन्य वरिष्ठ अधिकारियों निखिल ललवानी (Nikhil Lalwani) और कुणाल खन्ना (Kunal Khanna) ने त्यागपत्र (Resignation Letter) दे दिया है। सिप्ला ने एक बयान में कहा है कि इन सभी का सिप्ला में कार्यकाल काफी अहम रहा है। हम उनके योगदान की प्रशंसा करते हैं और उनके पेशेवर आकांक्षा का सम्मान करते हैं। सपना ने उन्हें बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। ललवानी भारतीय परिचालन में प्रेस्क्रिप्शन कारोबार के प्रमुख व खन्ना उभरते कारोबार विकास और पोर्टफोलियो के क्लस्टर प्रमुख थे।