
राजधानी दिल्ली (capital Delhi) में आईएसआईएस के तीन आतंकियों (ISIS Terrorist) के छिपे होने की आशंका के बाद एनआईए ने छपेमारी की है। तीनों इनामी आतंकियों की तलाश जारी। तीनों आतंकियों के नाम मोहम्मद शाहनवाज आलम उर्फ शैफी उज्जमा उर्फ अब्दुल्ला, रिजवान अब्दुल हाजी अली और अब्दुल्लाह फयाज शैख हैं। एनआईने ने इन पर 3 लाख रुपए का इनाम रखा है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी को इनपुट मिला था कि तीनों आतंकी दिल्ली में छिपे हुए हैं, जिसके बाद जांच एजेंसी ने आज राजधानी के कई जगहों पर छापेमारी की है।
तीनों आईएसआई आतंकी पुणे आईएसआई मामलों में वांटेड हैं। फरार आतंकियों का दिल्ली कनेक्शन सामने आने के बाद यहाँ इनकी तलाश की जा रही है। दिल्ली में पुणे पुलिस और एनआईए की संयुक्त टीम ने सेंट्रल दिल्ली इलाके में छापेमारी की थी लेकिन उन्हें कोई सुराग नहीं मिला। अब खुफिया एजंसियां तीनों आतंकियों की तलाश में जुट गई हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल भी इस मामले की जाँच कर रही है।