दिल्ली के तीन पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) में कोरोना के तीन नए मामले सामने आए हैं। शाहदरा (Shahdara) जिले के एडिशनल डीसीपी (Additional DCP) और उनके ऑफिस स्टाफ के दो लोग कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) पाए गए हैं। सभी की रिपोर्ट मंगलवार को आई, जिसमें कोरोना संक्रमण (Corona infection) की पुष्टि हुई है। यह जांच तब की गई, जब हाल ही में उनके एक ऑफिस स्टाफ में कोरोना वायरस (Corona Virus) का संक्रमण मिला था। इसके बाद जब सबकी जांच की गई, तो एडिशनल डीसीपी सहित तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अभी कई और लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है। फिलहाल, जो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उन सबको क्वारंटाइन (Quarantine) कर दिया गया है।