पुणे स्थित गूगल ऑफिस में आया धमकी भरा फोन

भारत के पुणे स्थित मशहूर अंतरराष्ट्रीय टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल (Transnational technology company Google) के दफ्तर में सोमवार (13 फ़रवरी 2023) को बम रखने की धमकी भरा फोन आने से दहशत फैल गई। मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC, Mumbai) स्थित गूगल कार्यालय में धमकी भरा कॉल करने वाले व्यक्ति को मुंबई पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मुंबई पुलिस के मुताबिक, शिकायत मिलने के बाद उन्होंने गूगल के पुणे ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले की पहचान करने के बाद हिरासत में ले लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।