
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली स्थित जामा मस्जिद (Jama Masjid in Bareilly) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जहाँ जामा मस्जिद की एक दीवार पर चिट्ठी चिपकाई गई है। जिसमें लिखा है जुमे के दिन मस्जिद को बम से उड़ा दिया जाएगा और इमाम को गोली पड़ेगी। इस चिट्ठी को लेकर आस-पास के इलाके में बड़कंप मच गया। पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। आनन-फानन में पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश दिए। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने चिट्ठी को कब्जे में लिया और आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी खंगाल कर आरोपी की तलाश में जुटी।