4 करोड़ की ज्वैलरी लूटने वाले 100 रुपये के पेटीएम के चक्कर में पकड़े गए

राजधानी दिल्ली के ऑपरेशन सेल के स्पेशल स्टाफ ने 31 अगस्त को तड़के पहाड़गंज में 5 बदमाशों द्वारा की गई लूट का पर्दाफाश किया है। पहाड़गंज इलाके में यह डकैती उस वक्त हुई जब इलाका नींद की खुमारी में था। मुंबई बेस्‍ड, कोरियर कंपनी जय माता दी का एक ऑफिस पहाड़गंज की दरीबापान गली में है। उसके कर्मचारी ज्‍वैलरी के बैग लेकर सड़क पर खड़ी गाड़ी में डिलीवरी के लिए जा रहे थे। उसी समय पाँच बदमाशों ने अचानक आकर उनका रास्ता रोक लिया, इनमें से एक पुलिस की वर्दी में था। बदमाशों ने दोनों कर्मचारियों को चेकिंग के नाम पर रोका और एक ने उनकी आँखों मे मिर्ची झोंक दी। जिसके बाद वे दोनो कर्मचारियों से उनसे ज्वेलरी से भरे बैग छीनकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस टीम ने तफ्तीश शुरू कर दी हैं।

पुलिस इस सारे इलाके के सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जाँच शुरू की। फुटेज से पता लगा कि आरोपी करीब 5 दिनों से इस कंपनी के कर्मचारियों की रेकी कर रहे थे। जाँच में पुलिस को एक ऐसा फुटेज हाथ लगा जिसमें डकैती से कुछ दिन पहले आरोपी एक टैक्सी ड्राइवर से कुछ बात कर रहे थे। पुलिस ने उस टैक्सी ड्राइवर का पता लगाया। इस ड्राइवर के मिलते ही इस लूट का पूरा राज खुल गया। ड्राइवर ने बताया कि इन लोगों ने उससे पेटीएम के माध्यम से पैसा ट्रांसफर करवाया था। बस फिर क्‍या था, पुलिस ने पेटीएम से जिस नंबर पर पैसा ट्रांसफर हुआ था, उसे सर्विलांस पर लगाकर ट्रैक किया और उस नंबर से जुड़े लोगों पर निगाह रखी। स्पेशल स्टाफ की टीम ने उन लोगों की लोकेशन का पता लगा लिया जो लोग उस वक्त वारदात के मौके पर थे, पुलिस को उनकी लोकेशन राजस्थान में मिली।