![हिंसा](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2020/09/हिंसा-696x464.jpg)
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने फरवरी में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा (Delhi Violence) के सिलसिले में अदालत में एक आरोपपत्र दाखिल किया है। इसमें पुलिस ने दावा किया है कि संशोधित नागरिकता कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन स्थलों का प्रबंधन करने और साम्प्रदायिक हिंसा की साजिश को अंजाम देने के लिये पांच लोगों को कथित तौर पर 1.61 करोड़ रुपये मिले थे। पुलिस ने आरोपपत्र (Charge Sheet) में कहा है कि फरवरी में उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई सांप्रदायिक हिंसा के मामले में 15 आरोपियों के खिलाफ आरोप दाखिल किए गए हैं। आरोपपत्र के मुताबिक,“जांच के दौरान यह पता चला है कि 1 दिसंबर 2019 से 26 फरवरी, 2020 के दौरान आरोपी इशरत जहां, खालिद सैफी, ताहिर हुसैन, शिफा-उर रहमान और मीरन हैदर को बैंक खाते और नकदी के माध्यम से कुल 1,61,33,703 रुपये मिले थे।”