
स्टार गोल्फर जस्टिन थॉमस (Justin Thomas) रविवार को ‘फेडएक्स सेंट ज्यूड आमंत्रण गोल्फ टूर्नामेंट’ का खिताब जीतकर जून 2018 के बाद पहली बार विश्व के नंबर वन गोल्फर (World’s number one golfer) बने हैं। थॉमस ने पूर्व चैंपियन ब्रुक्स कोपका (Brooks Koepka) को हराकर विश्व गोल्फ चैंपियनशिप (World Golf Championship) में जीत हासिल की। थॉमस ने अंतिम दौर में पांच अंडर 66 के स्कोर से कुल 13 अंडर 267 के स्कोर से खिताब जीत लिया।