इस साल होगा ‘आईपीएल’!

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और किंग्स इलेवन पंजाब के प्रमुख कोच अनिल कुंबले (Anil Kumble) को उम्मीद है कि इस साल ‘इंडियन प्रीमियर लीग’ प्रतियोगिता खेली जा सकेगी। कोरोना वायरस के चलते, आईपीएल के 13वें सीजन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था। कुंबले ने आईपीएल को खाली स्टेडियम में कराने का भी समर्थन किया है। हालांकि यह अभी आधिकारिक नहीं है, लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) इस प्रतियोगिता का आयोजन अक्टूबर माह में कराना चाहता है।