
इस बार की दीवाली (Diwali) हमारे देश की खास दीवाली होने वाली है। चीनी सामानों को मात (Outperform chinese goods) देने के लिए इस बार भारतीय कारीगर अपने देश की मिट्टी से बढ़िया दीये और बंदनवार बनाने की तैयारी कर रहे हैं, जिन्हें देश भर के बाजारों में भी भिजवाने की व्यवस्था हो रही है। दरअसल, व्यापारियों के संगठन कंफेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने इस साल चीनी दीवाली के बजाय हिंदुस्तानी दीवाली मनाने का आह्वान किया है।
कैट का मानना है कि देश भर में भारतीय सामान की आसान उपलब्धता को लेकर व्यापक तैयारी पूरी कर ली गई है। अब त्योहार से जुड़े सामानों की वर्चुअल प्रदर्शनी लगाई जाएगी। देश भर के बाजारों में बने खास स्टाल्स और ऑनलाइन प्लेटफार्म के जरिये देश के प्रत्येक शहर में व्यापारिक संगठनों के माध्यम से ये सामान उपलब्ध कराए जाएंगे।