दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर शुरू

दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर शुरू हो गई है (Third wave of Corona starts in Delhi)। कल मंगलवार को दिल्ली में 6,725 रिकॉर्डतोड़ मामले आए। इसके बाद आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने कहा है कि इसे दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर माना जा सकता है। उन्होंने कहा, ”पिछले कुछ दिनों में दिल्ली में कोरोना के मामलों में तेजी आई है, इसको हम तीसरी लहर कह सकते हैं। घबराने की कोई जरूरत नहीं है। सरकार लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। इसके लिए जो भी जरूरी कदम उठाने होंगे, उठाए जाएंगे। हमारे पास पहले आईसीयू बेड थे, लेकिन दिल्ली उच्च न्यायालय ने इस पर रोक लगा दी थी। इस रोक को हटाने के लिए हम सुप्रीम कोर्ट जा रहे हैं ताकि बेड की कमी को दूर किया जा सके।”

दिल्ली सरकार गुरुवार को कोरोना को रोकने के लिए एक बैठक करेगी, जिसमें कोरोना की मौजूदा स्थिति और बेड की संख्या पर विचार किया जाएगा। साथ ही दिवाली पर पटाखे जलाने को लेकर भी निर्णय लिया जायेगा।