दिल्ली मे आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर

दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं (Corona cases increased in Delhi)। वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने राजधानी में कोरोना की तीसरी लहर (Third wave of corona) आने की बात की है। उन्होंने कहा, ‘मेरे ख्याल से अभी एक हफ्ता इंतजार करना चाहिए, उसके बाद असल बात पता चल पाएगी। अभी इसको कोरोना की तीसरी लहर कहना थोड़ा जल्दी होगा, लेकिन यह हो भी सकती है। त्योहारों का मौसम है और सर्दी भी शुरू हो रही है। हमने अपनी योजना को बदला है। अब जो भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया जा रहा है, उसके पूरे परिवार और करीबियों की जांच की जा रही है। यह जांच एक बार नहीं बल्कि दो-दो बार भी की जा रही है। चार-पांच दिन के अंदर दोबारा भी जांच की जा रही है।’

कल दिल्ली में कोरोना के रिकॉर्ड मामले दर्ज किए गए। पहली बार एक दिन के अंदर कोरोना के 5,673 मामले सामने आए हैं, जो एक दिन के हिसाब से अभी तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

 

,