एसबीआई बैंक में चोरों ने की 1 करोड़ की चोरी

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) में एसबीआई बैंक (SBI Bank) में चोरों ने 8 फीट की सुरंग बनाकर 1 करोड़ के सोने चुरा लिया है। बैंक के पिछले हिस्से से चोरों ने सुरंग बनाई, जो सीधे जाकर स्ट्रांग रूम पर खुली। इसके बाद ड्रिल मशीन से फर्श तोड़कर अंदर घुसे। स्ट्रांग रूम के लॉकर को गैस कटर से काटकर 1.812 किलो गोल्ड उठा ले गए। चोरों ने इतनी सफाई से काम किया कि बैंक का अलार्म भी नहीं बजा। गुरुवार सुबह जब बैंक कर्मचारी पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई। बैंक अधिकारियों को घंटों लग गए और उनका दावा है कि चोरी किए गए गोल्ड का मूल्य करीब एक करोड़ रुपए है।

फिलहाल घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारियों के साथ फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई और घटना से जुड़े साक्ष्य जुटाए गए। इस मामले में बैंक प्रबंधक नीरज राय ने बताया कि स्ट्रांग रूम में मौजूदा 1.812 किलो सोना गायब हैं। इसे 29 खाताधारकों ने बैंक में गोल्ड लोन के एवज में गोल्ड ब्रांच में जमा कराया था। फिलहाल मामले में कानपुर पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने भी बैंक पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी ली और घटना के खुलासे के लिए दो टीमें बनाई हैं।