
दक्षिण अभिनेत्री व्यवसाय एक दौर था जब सितारे सिर्फ एक्टिंग पर फोकस करते थे। पूरी जिंदगी एक्टिंग को समर्पित करने के बाद आखिरी में कई सितारे आर्थिक रूप से संघर्ष करते भी नजर आए हैं। लेकिन मौजूदा दौर के सितारे फ्यूचर प्लानिंग के साथ चलते हैं और वह एक्टिंग के साथ ही अपने कई तरह के कारोबार को अंजाम दे रहे हैं। बॉलीवुड ही नहीं साउथ की एक्ट्रेसेस भी एक्टिंग के अलावा कुछ न कुछ बिजनेस कर रही हैं। इनमें समांथा रुथ प्रभु, नयनतारा, रकुल प्रीत सिंह, तापसी पन्नू, श्रिया सरन और काजल अग्रवाल के नाम प्रमुखता से आते हैं। आइए एक नजर डालते हैं साउथ की यह एक्ट्रेसेस के बिजनेस क्या हैं।
लेडी सुपरस्टार के नाम से मशहूर नयनतारा का ‘राउडी पिक्चर्स’ नाम का प्रोडक्शन हाउस है। इसके साथ ही अभिनेत्री एक रेस्तरां और कॉस्मेटिक कंपनी की भी मालकिन हैं। वह शाहरुख खान के साथ ‘जवान’ फिल्म में नजर आने वाली हैं।
समांथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu)

तापसी पन्नू (Taapsee Pannu)
‘दोबारा’ और ‘रश्मि रॉकेट’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी तापसी पन्नू अपनी बहन और दोस्त के साथ मिलकर एक वेडिंग प्लानिंग कंपनी ‘द वेडिंग फैक्ट्री’ चलाती हैं।
श्रिया सरन (Shriya Saran)
श्रिया सरन का खुद के वेलनेस सेंटर और स्पा हैं जो मुंबई में है। इन्हें कुछ दिव्यांग लोग मिलकर चलाते हैं।
रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh)
रकुल प्रीत सिंह अपनी फिटनेस के लिए खास पहचान रखती हैं। रकुल प्रीत का खुद का ‘एफ-45 फिटनेस हेल्थ क्लब’ नाम से जिम भी है।
काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal)
काजल अग्रवाल ने अपनी बहन के साथ मिलकर ‘मर्सला’ नाम से जूलरी ब्रांड की शुरुआत की है। फिल्मों की तरह ही वह कारोबार में भी सफल रही हैं।