पूरे विश्व में होगा दिल्ली के इन 5 बाजारों का नाम

राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के बाजार आने वाले समय में पूरे विश्व (all over the world) में जाना जाएगा। डीयू में पढ़ने वाले युवाओं के दिल में धड़कने वाला कमला नगर, पुरानी दिल्ली की शान खारी बावली, शादी की खरीदारी के लिए बेहतरीन मार्केट में शुमार लाजपत नगर, नये ट्रेंड के लिए मशहूर सरोजनी नगर और फर्नीचर मार्केट के लिए विख्यात कीर्ति नगर की पहचान पूरे विश्व में होगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बाजारों के पुनर्विकास से जुड़े प्रोजेक्ट के पहले फेज में इन पांच बाजारों शामिल करने का फैसला लिया है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि नई पहचान के साथ दिल्ली के बाजार अब तरक्की की तरफ आगे बढ़ेंगे। बाजार अच्छा होंगे तो व्यापार भी बढ़ेगा और नए रोजगार की उम्मीद भी होगी। दिल्ली के रोजगार बजट में 20 लाख नई नौकरियां देने की योजना है। सरकार इसके लिए लिए दिन-रात मेहनत कर रही है। अप्रैल महीने में आवेदन मांगा गया था। 33 मार्केट की 49 आवेदन मिले थे। गठित आठ सदस्यीय चयन समिति ने पांच बाजारों को चयनित किया है।