
दिल्ली एमसीडी (MCD) में नए मेयर का चुनाव (Mayor Election) 26 अप्रैल को होने वाला है। मेयर चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने भी अपनी दावेदारी पेश कर दी है। बीजेपी ने इस बार फिर से दिल्ली मेयर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। बीजेपी ने मेयर पद के लिए शिखा राय (Shikha Rai) को उम्मीदवार बनाया है। जबकि डिप्टी मेयर पद के लिए सोनी पांडे (Soni Pandey) को प्रत्याशी घोषित किया गया। दोपहर 2 बजे बीजेपी के दोनों उम्मीदवार नामांकन दाखिल करेंगे।
आम आदमी पार्टी (AAP) ने एक बार फिर डॉ शैली ओबरॉय (Dr Shelly Oberoi) को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं डिप्टी मेयर के लिए फिर से आले मोहम्मद इकबाल को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। बता दें कि यह दोनों उम्मीदवार मौजूदा मेयर और डिप्टी मेयर हैं। मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन 18 अप्रैल है और 26 अप्रैल को चुनाव होना है।